प्रीकॉशन: किशोरों-फ्रंटलाइन वर्कर्स को कैसे लगेगी डोज, जानें हेल्थ मिनिस्ट्री का गाइडलाइन

author-image
एडिट
New Update
प्रीकॉशन: किशोरों-फ्रंटलाइन वर्कर्स को कैसे लगेगी डोज, जानें हेल्थ मिनिस्ट्री का गाइडलाइन

नई दिल्ली. फ्रंटलाइन वर्करों (Frontline Workers) और बुजुर्गों को 10 जनवरी से कोरोना की प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) दी जाएगी। इसके साथ ही 3 जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन (Teenager Vaccination) शुरू होगा। इस दायरे में आने वाले लोग वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, उन्हें कितने दिन के भीतर ये डोज लगेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry Guideline) ने 27 दिसंबर को इसकी गाइडलाइन जारी की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन

1. 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोरों 3 जनवरी 2022 से COVID-19 टीकाकरण शुरू किया जाएगा। ऐसे लाभार्थियों के लिए, टीकाकरण विकल्प केवल कोवैक्सिन होगा।
2. अत्यधिक एहतियात के तौर पर, उन स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों (HCWUS) और फ्रंट लाइन वर्कर्स (LFW) को, जिन्हें दो डोज मिली हैं। वो 10 जनवरी से प्रीकॉक्शन डोज ले सकते हैं। यह एहतियाती डोज दूसरी डोज देने की तारीख से 9 महीने यानी 39 सप्ताह पूरे होने पर आधारित होगी।
3. 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति जो बीमारी से ग्रसित हैं, जिन्हें वैक्सीन की दो डोज लग चुकी है, उन्हें डॉक्टर की सलाह पर 10 जनवरी 2022 से प्रीकॉशन डोज दी जाएगी। 

15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन

  • 15 साल से ऊपर के सभी किशोर कोविन पर रजिस्टर कर सकेंगे। यानी जिनका भी जन्म 2007 से पहले हुआ है वह टीके लिए एलिजिबल है।

  • लाभार्थी को-विन पर मौजूदा खाते के माध्यम से ऑनलाइन स्व-पंजीकरण कर सकते हैं या एक युनिक मोबाइल नंबर के माध्यम से एक नया खाता बनाकर भी पंजीकरण कर सकते हैं, यह सुविधा वर्तमान में सभी पात्र नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
  • ऐसे लाभार्थियों को पंजीकरण मोड में सत्यापनकर्ता/टीकाकरणकर्ता द्वारा ऑनसाइट भी पंजीकृत किया जा सकता है। 
  • अपॉइन्ट्मेन्ट ऑनलाइन या ऑनसाइट (वॉक-इन) बुक किया जा सकता है।
  • ऐसे लाभार्थियों के लिए वैक्सीनेशन का विकल्प केवल कोवैक्सिन के लिए उपलब्ध होगा क्योंकि यह 15-17 आयु वर्ग के लिए ईयूएल के साथ एकमात्र टीका है।
  • 60+ और फ्रंट लाइन वर्कर्स

    • अगर योग्य लाभार्थियों की प्रीकॉशन डोज का समय आ गया है, तो उन्हें इस बारे में याद दिलाने के लिए कोविन सिस्टम की तरफ से खुद SMS भेजा जाएगा।

  • वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन या सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट बुक कराए जा सकते हैं।
  • जिन लोगों को कोरोना की प्रीकॉशन डोज दी जाएगी, उनके कोरोनावायरस वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में इसकी पूरी जानकारी मुहैया होगी।
  • द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    precaution dose Precaution Dose guideline हेल्थ मिनिस्टरी का गाइडलाइन किशोरों-फ्रंटलाइन वर्कर्स Health ministry Guideline प्रीकॉशन डोज की गाइडलाइन teenager Vaccination TheSootr frontline workers